मेरठ के कस्बा सरधना एक युवा व्यापारी को बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवा करोबारी के हत्या के बाद मेरठ के बाकी व्यापारियों में आक्रोश फुट पड़ा. साथ ही व्यापारियों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं वहां के सभी बाजार को बंद भी कर दिया गया है. इसके साथ व्यापारियों ने मांग की है कि जब तक हत्यारोपी पकड़े नही जाएंगे तब तक शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा. वहीं मौके पर पहुची पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है।
बदायूं में मंदिर गई महिला के साथ हुई दरिंदगी के मामले में एक और जांच का आदेश हो गया है। यह जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक करने की होगी। जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक करने की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है।