मेरठ के थाने में भाजपा नेताओं को नहीं मिलेगी एंट्री, थाने पर लगा पोस्टर वायरल, जानें क्या है इसकी सच्चाई

0
510

मेरठ जिले के मेडिकल पुलिस थाने में लगे एक कथित बैनर की तस्वीर शुक्रवार को वायरल हुई जिसमें लिखा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है। इस संबंध में मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने यह काम किया और औ उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाने की दीवार में लगे बैनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उक्त तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ऐसा पहली बार हुआ है इन पाँच-छह सालों में। सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में। ये है उप्र की भाजपा सरकार का बुलंद इक़बाल। सोशल मीडिया पर वायरल वायरल वीडियो में कथित रूप से थाने में एक पोस्टर लगा हुआ है, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है लिखा हुआ है। पोस्टर में आगे थाना प्रभारी संतशरण सिंह का नाम लिखा हुआ है।

Previous articleयोगी ने चाचा शिवपाल की तारीफ की तो अखिलेश बोले, मुख्यमंत्री को हमारे चाचा की बहुत चिंता है
Next articleभाजपा के लोग समझ नहीं पा रहे समाजवाद, उनके लिए किताब लाऊंगा : अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here