मोदी, योगी की ‘डबल इंजन’ सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘माफिया आतंकवादियों’ से मुक्ति दिलाई: सीए धामी

0
84

गाजीपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य को ”माफिया आतंकवादियों से मुक्ति दिलाकर इसे उत्तम प्रदेश” बना दिया है। धामी ने कहा कि गुंडों की वसूली बंद हो जाने से उद्योगपति प्रदेश में उद्योग स्थापित कर रहे हैं। गाजीपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पारस राय द्वारा शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद धामी ने पत्रकारों से कहा, ”वह जब लखनऊ में पढ़ते थे तब यहां अपराधियों का बोलबाला था। वे व्यापारियों एवं उद्योग स्थापित करने वालों से धन वसूली भी करते थे।

उन्होंने दावा किया कि आज सरकार की कठोर कार्रवाई के कारण अपराधी पलायन कर रहे हैं और उन्हें न्यायपालिका से कठोर सजा मिल रही है। उन्होंने कहा, देश ही नहीं, दुनिया के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में भारी निवेश कर रहे हैं। भारत देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भी विकास की ओर अग्रसर है। धामी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है क्योंकि आज ही बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं। उन्होंने कहा कि वह भी केदारनाथ के कपाट खोले के साक्षी बने जहां से वह राय द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सीधे यहां आए। उन्होंने लोगों से राय को वोट देने की अपील की। धामी ने दावा किया कि आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लहर चल रही है। उन्होंने कहा, विपक्षी दलों का ‘इंडी’ गठबंधन पूरी तरह सकते में है। वह देख रहा है कि अब उसकी हार सुनिश्चित है। भाजपा 400 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावकों में धामी भी शामिल रहे।

Previous articleपुलिस को देख शुरू की फायरिंग, टाटा स्टील के अधिकारी की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया
Next articleआतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर बुरा ही लगेगा : आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here