22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। योगी सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पूरे प्रदेश में मांस, मछली और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। शासन ने इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है। अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को काफी भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन सभी देशवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में दीपावली की तरह दीपक जलाकर पर्व मनाएं। राज्य सरकार ने इसके आधार पर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा है।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक धार्मिक अनुष्ठान है। इसीलिए मांस, मछली और शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला किया गया है। हिंदू परंपरा के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान वाले दिन मांस, मछली और शराब आदि के सेवन से लोग बचते हैं। इसीलिए इन दुकानों के बंद रखने का फैसला किया गया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने 28 जनवरी को ही शराब बंदी की घोषणा कर दी थी।