पीएम मोदी, सीएम योगी और गृहमंत्री शाह की आपत्तिजनक पोस्ट को किया फॉरवर्ड, आरोपी गिरफ्तार

0
544

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने कोसीकलां कस्बे के एक युवक को प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबंध में पोस्ट की गई आपत्तिजनक तस्वीर को आगे बढ़ाकर उसे वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कस्बा निवासी युवक कासिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंध में फेसबुक पर पोस्ट की गई आपत्तिजनक तस्वीर को आगे बढाकर कस्बे की शांति भंग करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि जांच में सूचना सत्य पाए जाने पर उसे बुधवार रात घंटाघर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया तथा बृहस्पतिवार को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।

Previous articleभ्रष्‍टाचार पर प्रहार करना है तो डिजिटल लेनदेन की तरफ बढ़ना ही होगा : योगी आदित्यनाथ
Next articleयूपी के साथ मायावती की महाराष्ट्र पर भी नजर, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से की जुटने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here