22 जनवरी को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, सीएम योगी बोले-रामभक्तों की भावनाओं को दर्शाएगा राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा

0
220

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भगवान राम के करोड़ों भक्तों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम अगले वर्ष 22 जनवरी को होने की उम्मीद है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता जताते हुए इसे करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान करार दिया।

आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्‍या धाम में रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्‍लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा। जय-जय सीता राम!

Previous articleबलिया में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने तीन को पकड़ा
Next articleउत्साह और उमंग की परंपरा के वाहक हैं भारत के त्योहार : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here