up election: evm की निगरानी करने दूरबीन लेकर पहुंचे सपा प्रत्याशी, बोले-भाजपा वाले कुछ भी कर सकते है इसलिए पैनी नज़र बनाए रखना है जरूरी

0
249

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन विधानसभा चुनावों की मतगणना 10 मार्च को होनी है। मतदान के बाद से ही सभी प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। हस्तिनापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों द्वारा दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है।

पूर्व विधायक योगेश वर्मा खुली जीप से रविवार को कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचे और दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी की गई। योगेश वर्मा ने कहा कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से जो चुनाव जीतता है, उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार बनती है। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम ईवीएम मशीनों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए हम ईवीएम मशीनों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

Previous articleUP Election 2022: विस चुनाव में आखिरी चरण की परीक्षा के लिए नौ जिले तैयार
Next articleUP Election 2022: सपा की जीत होगी जनता के अधिकार, अवसर और सम्मान की गारंटी, सातवें चरण की वोटिंग से पहले बोले अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here