देवोत्थान एकादशी पर मथुरा में परिक्रमा करने आईं दिल्ली की रहने वाली ननद-भाभी की भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे कुछ परिक्रमार्थी महिलाएं भूतेश्वर मंदिर के पास से भूतेश्वर रेलवे लाइन पार कर रही थीं, इनमें दिल्ली के मंगोलपुरी की निवासी बैजयंती और उनकी ननद प्रेमलता भी शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि पटरी पार करते समय वे दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस की रफ्तार का अंदाजा नहीं लगा सकीं और ट्रेन की चपेट में आ गईं, जबकि अन्य महिलाएं ओवरब्रिज की ओर चली गईं और बच गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से महिलाओं के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी जीआरपी मथुरा को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को उन्हें परिजनों को सौंप दिया।