मानहानि मामले में सुलतानपुर कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी

0
28

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को सुलतानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में पेश हुए। कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि राहुल शुक्रवार को पूर्वाह्न नौ बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। जहां से वह कार से सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए और सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए।

बतादें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अदालत ने इस मामले में राहुल को 20 फरवरी को जमानत दी थी। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

Previous articleसपा सांसद इकरा चौधरी ने लोकसभा में उठाई शामली से वैष्णोदेवी तक नयी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग
Next articleदुनिया ने करगिल युद्ध में भारतीय जवानों के अदम्य शौर्य और साहस का लोहा माना: योगी आदित्यनाथ