बरेली में एक करोड़ की स्मैक के साथ महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

0
124
two accused arrested
two accused arrested

बरेली पुलिस, ‘एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट’ (बरेली और लखनऊ), एवं ‘सर्विलांस सेल’ की संयुक्त टीम ने एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 510 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी कि थाना भमोरा पुलिस, सर्विलांस सेल, ‘एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स यूनिट’ (बरेली एवं लखनऊ) मुख्यालय की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कुरैशा बेगम, हसनैन ताहिर, अब्दुल कय्यूम, हबीब-उर-रहमान और संजीत को 510 ग्राम स्मैक, 195 ग्राम पावर पाउडर, 92 ग्राम स्मैक बनाने में उपयोगी केमिकल एवं 31,350/- रुपये नगद एवं कार के साथ सेंधा-मलगांव मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार के हिसाब से एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। भमोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रोहित शर्मा ने बताया कि पकडे़ गए सभी तस्कर उत्तर प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में स्मैक की आपूर्ति करते थे।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ‘संत’ हैं : साध्वी निरंजन ज्योति
Next articleमोदी सरकार के नौ साल आजाद भारत की विकास यात्रा में नवरत्नों के समान : दिनेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here