प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ‘संत’ हैं : साध्वी निरंजन ज्योति

0
161

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘संत’ बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को देश का माहौल ‘बदलने’ का श्रेय भी दिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के डूहा बिहरा गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित नौ कुंडीय यज्ञ के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ज्योति ने कहा कि मोदी ने संसद में वो कर दिखाया, जो अन्य प्रधानमंत्री ‘नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘संत’ हैं। एक ऐसा व्यक्ति, जिसका जीवन औरों को समर्पित हो, वह ‘संत’ होता है।

ज्योति ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘देश का माहौल बदल दिया है। ज्योति ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के शासन में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। आज, पूरी दुनिया मोदी की कायल है। उन्होंने कहा, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में बुल्डोजर चल रहा है। जबकि, पिछली सरकारों में सांसदों और विधायकों के करीबी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होते थे।

Previous articleयूपी में हादसा: जीप और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत
Next articleबरेली में एक करोड़ की स्मैक के साथ महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here