उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम गया है जिसके तहत आज जालौन जिले के माधौगढ़ में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को युवाओं और किसानों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में भाजपा शून्य होने जा रही है।
भाजपा एमएसपी तक नहीं दे सकी। खाद भी किसानों को नहीं मिली। जिन्हें मिली भी उन्हें 5 किलो कम मिली। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी करा कर सरकार ने सबके पैसे बैंकों में जमा करा लिए और उन्हें लेकर उद्योगपति भाग गए।
अभी हाल ही में एक उद्योगपति 28 बैंकों का पैसा लेकर भागा है। अखिलेश बोले कि उत्तर प्रदेश को बचाना है, साथ ही अन्ना जानवरों से खेत भी बचाने हैं तो सपा को जिताइए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सरसों समेत सभी बुंदेलखंड की फसलों पर एमएसपी दिलाने का काम करेंगे। सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड के लोगों को सुविधा देने के लिए सरसों के तेल का कारखाना लगवाया जाएगा।
बोले प्रदेश में हर साल दो से ढाई करोड़ अंडे खाए जाते हैं। ऐसे में किसानों को मजबूत करने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन और मछली पालन जैसे कामों को भी ऋण मुक्त लोन देने का काम करेंगे। कहा कि यह रानी लक्ष्मीबाई की धरती के साथी ध्यान चंद्र की अभ्यास स्थली भी रही है, इसलिए यहां के खिलाड़ियों के लिए भी सारे प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं सोचती है। सपा सरकार में बीएड, डीएलएड और शिक्षामित्रों का जिस तरह भला किया है आगे भी सरकार बनने पर करेगी।


Gives us our time back, lets us focus on work. Productivity partners found. Lifestyle optimization.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC