मेरठ। यूपी के मेरठ शहर में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने गैस एजेंसी के कैशियर से पीवीएस रोड पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की रकम लूट ली। घटना के समय कैशियर रकम लेकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जमा करने जा रहा था। गैस एजेंसी भाजपा राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम की है। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। भाजपा सांसद की गैस एजेंसी होने के कारण घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने पुलिस अफसरों के समक्ष घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई और जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बदमाश बाइक पर सवार थे। आसपास के सीसीटीवी में बदमाशों की पड़ताल को पुलिस की टीम लगा दी गई है। उधर, भाजपा सांसद कांता कर्दम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना के समय वह लोनी में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में लगी थीं। पुलिस के अनुसार भाजपा सांसद कांता कर्दम की मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस रोड पर चेतना गैस एजेंसी है। गैस एजेंसी पर पिछले करीब 12 सालों से मिली शास्त्रीनगर निवासी विकास कुमार कार्यरत है। विकास कुमार मंगलवार शाम करीब चार बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर रकम बैंक में जमा करने के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी स्कूटी पीवीएस रोड पर पहुंची तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोक लिया और धक्का देकर तीन लाख 41 हजार 920 रुपये की नकदी लूट ली।