उत्तराखंड के देहरादून के विकासनगर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेकर जा रहा टैंकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर शिवालिक पहाडिय़ों के बीच मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर में आग लग गई और जबरदस्त विस्फोट हुआ।
मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक टैंकर उत्तराखंड के विकास नगर में राजीव पेट्रोल पंप पर ईंधन लेकर जा रहा था। मिर्जापुर क्षेत्र में बादशाहीबाग से आगे दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर शिवालिक पहाडिय़ों के तीसरे मोड़ पर अचानक सामने से आए वाहन को बचाने के प्रयास में टैंकर हाईवे पर ही पलट गया। टैंकर में सवार पेट्रोल पंप के कर्मचारी रमेश चंद्र ने बताया कि चालक व क्लीनर सहित उसने टैंकर से कूद कर जान बचाई। पलटते ही टैंकर में आग लग गई। रमेश चंद ने बताया कि उसने कूदते ही शोर मचाया की आग लगी है टैंकर फट सकता है। आग के जंगल में फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा था। बादशाही बाग पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी, जबकि उत्तराखंड के धर्मावाला चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।