हिंदू-मुसलमान को बांटने की कोशिश कर रही भाजपा : जयंत चौधरी

0
228

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश करने का मंगलवार को आरोप लगाया और लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने गाजियाबाद के सदरपुर इलाके में पार्टी के एक प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी (सपा)-रालोद गठबंधन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आता है तो किसानों और श्रमिकों की प्रगति के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चौधरी ने कहा कि साम्प्रदायिक राजनीति की कोई जगह नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रही है।

Previous articleRobbery: मेरठ में भाजपा सांसद की गैस एजेंसी के कैशियर से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट
Next articleUP Election 2022: हमें किसी बंगाली बैशाखी की जरूरत नहीं…ममता बनर्जी पर अपर्णा यादव का निशाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here