वैक्सीन नहीं लगवाने पर पूरे गाँव को किया सीज, जानिए क्या है पूरा मामला

0
412

सहारनपुर जिले में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर रामपुर मनिहारान के चकावली गांव को प्रशासन ने सीज कर दिया है। गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग करके पुलिस फाॅर्स लगा दी गई है। गाँव के जिस भी निवासी ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उसके गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। वैक्सीन का सर्टिफिकेट देखकर ही ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला होगा जब प्रशासन ने वैक्सीनेशन न करवाने पर पूरा गांव ही सीज कर दिया है।

चकावली गांव की आबादी लगभग 8 हजार है। इनमें से 450 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। यानी यह लोग कोरोना के कैरियर बन सकते हैं। बुधवार को SDM संजीव कुमार वैक्सीनेशन की स्थिति जानने के लिए चकवाली गांव पहुंचे थे। यहां मौजूद वैक्सीनेशन टीम ने उन्हें बताया कि गांव में लोग टीकाकरण के प्रति लापरवाह हैं। घर-घर जाकर जागरूक करने के बावजूद गांव के 450 लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है।

Previous articleUP Assembly Elections : भाजपा का हुआ अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी जानकारी
Next articleभाजपा में सदस्य्ता के बाद भी अपर्णा यादव नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, लखनऊ कैंट सीट से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का टिकट लगभग फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here