बीजेपी में शामिल होने के बाद अब अपर्णा यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अपर्णा यादव औपचारिक तौर पर BJP में शामिल तो हो गई लेकिन बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर है। बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव को विधानपरिषद के रास्ते उत्तर प्रदेश विधानमंडल में भेजा जाएगा। भाजपा अपर्णा यादव को MLC बनाकर भविष्य में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
उल्लेखनीय है कि अपर्णा यादव ने वर्ष 2017 में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं। उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा लखनऊ कैंट से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को उतार सकती है। लखनऊ कैंट विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य है। ऐसे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस सीट को दिनेश शर्मा के लिए उपयुक्त मान रहा है। बताया जा रहा है कि चुनावी समय में सीटों के समीकरण को देखते हुए लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव को चुनाव लड़ाना नुकसान वाला फैसला साबित हो सकता है।