UP Assembly Elections : भाजपा का हुआ अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
711

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। आगामी चुनाव के लिए अपना दल और निषाद पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में दिल्ली में हुई एक बैठक में सीट के बंटवारे पर समझौता हो गया है। हालांकि सहयोगी दलों को कितनी सीटें मिलने पर सहमति बनी है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

बैठक के बाद अमित शाह ने एक ट्वीट के जरिये बैठक का विश्लेषण करते हुए लिखा, ”आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, यूपी के सहयोगी दल से अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद राजग के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।”

अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक में शामिल थे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा, ”भाजपा ने आज उ.प्र. के अपने दो महत्वपूर्ण सहयोगी दलों, अपना दल तथा निषाद पार्टी के साथ उ.प्र. चुनाव का गठबंधन किया है। भाजपा गठबंधन दो-तिहाई से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।”

Previous articleUttarakhand Assembly Elections 2022: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ना चाहते चुनाव, जानिए क्या है वजह
Next articleवैक्सीन नहीं लगवाने पर पूरे गाँव को किया सीज, जानिए क्या है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here