चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले में शामिल कई गाड़ियों पर पथराव

0
33

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कुछ युवकों ने पथराव कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार रात खतौली थाना क्षेत्र के मढ़करीमपुर गांव में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की चुनावी सभा आयोजित की जा रही थी तभी कुछ अराजक तत्वों ने उनके काफिले में शामिल कई गाड़ियों पर पथराव कर दिया, जिससे उनके शीशे टूट गए।

उन्होंने बताया कि पथराव करने वाले लोगों ने नारेबाजी भी की। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच, भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष सुधीर सैनी ने घटना की निंदा करते हुए इसमें शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Previous articleस्वामी प्रसाद मौर्य ने किया कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान
Next articleसाल 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा: नरेन्‍द्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here