चुनावी बॉण्ड सबसे बड़ी वसूली योजना, प्रधानमंत्री ‘भ्रष्टाचार के चैंपियन’ : राहुल गांधी

0
14

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘भ्रष्टाचार के चैंपियन’ हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह दावा भी किया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 150 से आधिक सीट नहीं आ रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का गाजियाबाद से गाजीपुर तक सफाया हो जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘एनडीए’ (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) हराएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना राजनीति को साफ करने के लिए लायी गई थी। अगर ऐसा है तो उच्चतम न्यायालय ने इसे रद्द क्यों किया?” उन्होंने आरोप लगाया, “चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है। प्रधानमंत्री चाहे भी कितनी भी सफाई दे दें, लोग जानते हैं कि वह भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।” उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

Previous articleयूपी विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Next articleभाजपा ने वीके सिंह का का टिकट काटा, चार बार के सांसद रमेश सिंह की अनदेखी, गाजियाबाद सीट पर पड़ सकता है असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here