उन्नाव में लापता लड़की के शव का हुआ पोस्टमॉर्टम, जानिये क्या था लड़की की मौत का कारण

0
912

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पिछले दो महीने से लापता लड़की का शव मिलने के बाद से यूपी की सियासत गरमाई हुई है। मृतका की मां ने सपा सरकार में राज्यमंत्री और सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व. फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। अब इस मामले में मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई है। यही नहीं उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली है और सिर में भी दो घाव के निशान हैं। लड़की का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने किया है, जिसके बाद रिपोर्ट में ये बात सामने आईं हैं।

उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कालोनी से दो माह पहले लापता हुई युवती की हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया था। हत्या किसी और ने नहीं, युवती को अगवा करने के मामले में जेल भेजे गए पूर्व राज्यमंत्री के बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। स्वाट टीम ने हत्यारोपी के दोस्त को उठाया तो उसने सब कुछ उगल दिया। गुरुवार को पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पूर्व राज्यमंत्री के प्लाट में बने गड्ढे से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूर्व राज्यमंत्री के बेटे ने युवती की किसी दूसरे से नजदीकी की आशंका पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को गड्ढे में दफना दिया था। इधर, गुरुवार रात एसपी राजेश द्विवेदी ने इस मामले में कोतवाली प्रभारी अखिलेश पांडेय को निलंबित कर दिया। साथ ही दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा की भी बढ़ा दी।

Previous articleकिशनी विधानसभा में वोट मांगने पहुंचे भाजपा नेताओं का हुआ विरोध, सपा समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी
Next articleसपा और प्रसपा के गठबंधन से भाजपा का होगा सफाया: शिवपाल सिंह यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here