सपा और प्रसपा के गठबंधन से भाजपा का होगा सफाया: शिवपाल सिंह यादव

0
476

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जसवंतनगर से सपा गठबंधन के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिए अपनी पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह का बलिदान किया है। भले ही मैंने पार्टी बना ली, मगर निरंतर नेता जी मुलायम सिंह से मिलता रहा। वह हमें और अखिलेश को एकजुट देखना चाहते थे।

उन्होंने साथ ही कहा कि हमने अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाने के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवार भी तय कर दिए थे। गठबंधन से हमे केवल एक सीट मिली, यदि ज्यादा सीटें मिलतीं तो हम सभी 403 सीटें जीतते। फिर भी गठबंधन भाजपा का सफाया कर रहा है।

अखिलेश भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर भुजवीर सिंह यादव, कुमुदेश यादव, सनी यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर, खन्ना यादव, सनी यादव, बंशीधर यादव मेजर मौजूद रहे।

Previous articleउन्नाव में लापता लड़की के शव का हुआ पोस्टमॉर्टम, जानिये क्या था लड़की की मौत का कारण
Next articleरामगोपाल यादव ने भाजपा बर बोला जुबानी हमला, कोरोना काल में योगी सरकार को बताया फेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here