किशनी विधानसभा में वोट मांगने पहुंचे भाजपा नेताओं का हुआ विरोध, सपा समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी

1
258

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में वोट मांगने गए भाजपा नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा। सपा समर्थकों ने भाजपा नेताओं के सामने जमकर नारेबाजी की। साथ ही गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को खींच लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पैदल मार्च करके ग्रामीणों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

भाजपा कुसमरा मंडल अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी गुरुवार को समर्थकों के साथ किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए गए थे। वह लोग ग्रामीणों से वोट अपील कर रहे थे। तभी सपा का झड़ा लिए कुछ समर्थक वहां आ गए और नारेबाजी करने लगे।

विरोध को बढ़ता देख सभी लोग गाड़ियों में बैठकर वहां से चल दिए। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण सपा का झंडा लहराते हुए पार्टी और सपा नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इस बीच एक गाड़ी पर लग लगे भाजपा के झंडे को भी सपा समर्थकों ने खींच लिया।

Previous articleअखिलेश ने कब्रिस्तानों का विकास करवाया तो वोट भी वहीं से आएंगे: सीएम योगी
Next articleउन्नाव में लापता लड़की के शव का हुआ पोस्टमॉर्टम, जानिये क्या था लड़की की मौत का कारण

1 COMMENT

  1. Hey there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good gains. If you know of any please
    share. Thank you! I saw similar article here: Eco product

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here