यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म, जानिए योगी सरकार का नया आदेश

0
426
night curfew
night curfew

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार घटते असर के मद्देनजर सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी शासनादेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के मद्देनजर रात्रकालीन कर्फ्यू समाप्त किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते पिछली नौ जनवरी को रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू के आदेश दिए गए थे जबकि 13 फरवरी को इसमें राहत देते हुए कर्फ्यू की समय सीमा रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच निर्धारित की गई थी। अवस्थी ने कहा कि चूंकि अब कर्फ्यू का असर कमजोर पड़ चुका है, इसलिए 19 फरवरी से इसे पूरी तरह समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

Previous articleUP Accident: ट्रक से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, चार की मौत, छह लोग घायल
Next articleमहाराष्ट्र के किसानों ने शुरू की प्रतिबंधित किस्मो की खेती, भारत सरकार ने लगाईं है पाबंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here