पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के एक गांव में खेत में जाकर धान की रोपाई की। मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जब जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के जासापारा गांव में महिलाओं को खेत में काम करते हुए देखा तो अपनी गाड़ी रुकवा कर वह खेत में पहुंच गईं। उन्होंने धान की रोपाई शुरू कर दी। महिलाएं अचंभित होकर उन्हें देख रही थीं।
सुलतानपुर में पत्रकारों से बातचीत में मेनका गांधी ने पॉलीथिन के प्रयोग करने पर रोक लगाए जाने के सरकारी रवैये पर तंज किया। सांसद ने कहा कि यह बार-बार बकवास किया जा रहा है, अगर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाना है तो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। केंद्र सरकार ने एक जुलाई से पूरे देश में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये थे।