यूपी में हादसा: कार और डीसीएम की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

0
174

यूपी के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को इको कार और डीसीएम (छोटे ट्रक) में हुई भीषण टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। जहानाबाद कोतवाली के प्रभारी (एसओ) प्रभाष कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पीलीभीत नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां निवासी वसीम ने पुलिस को जानकारी दी कि मांस का कारोबार करने वाला उनका भाई नसीम (25) रविवार रात करीब आठ बजे मोहल्ले के नाजिम (30) और मोहम्मद मियां के साथ ईको कार से मांस लेने के लिए बरेली गया था।

कुमार के मुताबिक, वसीम ने बताया कि सोमवार को तीनों ईको से पीलीभीत लौट रहे थे, तभी बरेली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खमरिया पुल के पास पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई और डीसीएम भी कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। कुमार के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर वह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजवाया। कुमार के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने नसीम और नाजिम को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद मियां को हालत गंभीर होने के चलते बरेली रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleसुल्तानपुर के खेतों में धान की रोपाई करती दिखीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी
Next articleसीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला थानाध्यक्ष पर गिरि गाज, लाइनहाजिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here