फर्जी कोरोना वैक्सीन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी से पकड़े गए 5 आरोपी

0
537

उत्तर प्रदेश में नकली कोविशील्ड, कोवैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट तैयार करने वाले गिरोह का एसटीएफ वाराणसी इकाई ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गिरोह के पांच सदस्यों को मंगलवार को लंका क्षेत्र के रोहित नगर से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है। 

यहां से बनकर तैयार दवाएं और किट विभिन्न राज्यों में सप्लाई होती थी। एसटीएफ वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी विनोद कुमार के अनुसार नकली कोविड किट और वैक्सीन के बारे में लगातार सूचनाएं फील्ड यूनिट टीम को मिल रही थी। उसके आधार पर लंका थाना के रोहित नगर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में छापा मारा गया।

Previous articleराजू गांधी को बदल रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी हो सकते है कैंट सीट से सपा के उम्मीदवार
Next articleशराब के नशे में बस ड्राईवर ने 15 लोगों के उप्पर चढ़ा दी बस, 6 लोगों ने गंवाई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here