किसान सम्मान निधि के लिए यूपी में 54 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण पूरा

0
30

उत्तर प्रदेश में किसान पंजीकरण अभियान जोरशोर से जारी है और अब तक करीब 54 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अगले साल एक अप्रैल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त सिर्फ पंजीकृत किसानों को मिलेगी। इसलिए सरकार राज्य के किसानों का पंजीकरण करा रही है। पंजीकरण अभियान में सीतापुर अब तक पहले स्थान पर है जहां 74 प्रतिशत किसान पंजीकृत हो चुके है वहीं बस्ती दूसरे और रामपुर तीसरे स्थान पर है।

राज्य स्तर पर अब तक लगभग 54 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जिससे करीब 1.5 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह अभियान प्रदेशव्यापी मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 नवंबर तक हर गांव में किसान पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएं। इसके लिए कैंप चार्ट तैयार कर राज्य स्तर पर साझा करने को कहा गया है। साथ ही पीएम किसान सत्यापन का कार्य भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में औसतन चार हजार किसानों का पंजीकरण प्रतिदिन किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि नवंबर अंत तक प्रदेश के सभी पात्र किसानों का पंजीकरण और सत्यापन पूर्ण हो जाए, ताकि कोई भी किसान अगली पीएम किसान किस्त से वंचित न रह जाए।

Previous articleनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे योगी
Next articleकतर्नियाघाट में बाघ के हमले से युवक की मौत, इलाके में दहशत