24 करोड़ टीकाकरण पूरे होने के बाद भी नहीं टला कोरोना संक्रमण का खतरा, जानिए इस पर क्या बोले स्वास्थ्य मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

0
346

चिकित्सा और स्वास्थ्य के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश में कोरोना के हाल का वितरण करते हुए बताया कि आज कुल 2,47,845 सैम्पल की जांच की गयी। जिनमे 18,554 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 9,72,21,272 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। और इस वक्त प्रदेश में कोरोना के कुल 97,329 एक्टिव मामले है, जिनमे 94,529 लोग होम आइसोलेशन में है।
  
अमित प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है और प्रदेश में 19 जनवरी को 26,35,029 डोज लगाई गई है जिनमे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3,77,075 डोज दी गई।
प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 14,13,20,582 और दूसरी डोज 9,14,90,739 दी गई है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 66,86,070 वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है।
साथ ही उत्तर प्रदेश की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि यूपी 24 करोड़ से अधिक डोज लगवाने वाला देश मे पहला राज्य है। 
प्रसाद ने जनता को सलाह देते हुए कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है वह समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य ले। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

Previous articleकोरोना प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए कुछ निर्देश, कोरोना वारियर्स का भी किया अभिनन्दन
Next articleसीएम योगी आदित्यनाथ ने की जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल वार्ता, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here