जनसमस्याओं के निस्तारण में टालमटोल अक्षम्य :मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

0
59

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में टालमटोल अक्षम्य होगी और हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। आदित्यनाथ ने यह बातें सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान कहीं। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने जनपद समेत अन्य जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और सबकी समस्याएं दूर की जाएंगी। जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे। इस दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Previous articleराफेल समेत 100 से अधिक विमान संगम क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाएंगे
Next articleभाजपा सरकार राजनीति छोड़े और देशव्यापी जातिगत जनगणना करवाए :अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here