दिनेश खटीक के इस्तीफे पर बोलीं मायावती, दलितों की उपक्षा कर रही यूपी सरकार

0
185

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा दलित होने के कारण उनकी उपेक्षा किये जाने से आहत होकर इस्तीफा देने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी निंदा की है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्रिमण्डल के भीतर भी दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण। ऐसी खबरें राष्ट्रीय चर्चाओं में।

सरकार अपनी जातिवादी मानसिकता व दलितों के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार, शोषण व अन्याय को त्याग कर उनकी सुरक्षा व सम्मान का ध्यान रखने का दायित्व जरूर निभाए। गौरतलब है कि खटीक ने मंगलवार को अपनी शिकायतों से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराते हुए एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी निरंतर उपेक्षा किये जाने और विभाग में भ्रष्टाचार होने की जानकारी देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

Previous articleयूपी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को भेजा लेटर वायरल
Next articleमहिला की ट्रक से कुचलने से मौत, मरने से कुछ पल पहले सड़क पर दिया बच्ची को जन्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here