उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। खटिक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफे की इच्छा जाहिर की है। उनका लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं, इस बारे में उनके पैतृक जिले मेरठ में जब संवाददाताओं ने इस्तीफे के बारे में मंत्री खटिक से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सवाल किया तो उन्होंने कहा, ऐसा कोई विषय नहीं हैं। मेरठ में उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि मंत्री दिल्ली गये हैं ।