महिला की ट्रक से कुचलने से मौत, मरने से कुछ पल पहले सड़क पर दिया बच्ची को जन्म

0
152

यूपी के फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी लेकिन मौत से चंद लम्हे पहले महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आगरा जिले का धनौला निवासी रामू अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी कामिनी के साथ मोटरसाइकिल से फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित वजीरपुर कोटला में अपनी ससुराल जा रहा था।

उन्होंने बताया कि रास्ते में बरतरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मुकेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे कामिनी सड़क पर गिर पड़ी और उसने सड़क पर एक बच्ची को जन्म दे दिया। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक कुछ क्षण के लिए रुका लेकिन फिर ट्रक चालक ने वाहन तेजी से भगाने का प्रयास किया जिससे ट्रक का पिछला पहिया महिला के सिर पर चढ़ता हुआ निकल गया। इस घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। महज चंद लम्हों में जीवन और मौत की इस घटना ने लोगों को हतप्रभ कर दिया। मिश्रा ने बताया कि घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Previous articleदिनेश खटीक के इस्तीफे पर बोलीं मायावती, दलितों की उपक्षा कर रही यूपी सरकार
Next articleयूपी में बारिश लेकर आई तबाही, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, सात झुलसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here