बेनामी संपत्ति मामला: आयकर विभाग ने सपा विधायक अबू आजमी के ठिकानों पर की छापेमारी

0
60

लखनऊ/वाराणसी। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी और उनसे जुड़े कुछ व्यक्तियों के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ स्थित आयकर महानिदेशालय से संबद्ध आयकर विभाग के दलों ने तलाशी अभियान के तहत वाराणसी और मुंबई में कम से कम नौ परिसरों पर छापे मारे।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने कई कंप्यूटर हार्डवेयर, दस्तावेज़ जब्त किए और कुछ कथित बेनामीदारों के बयान दर्ज किए। आयकर विभाग को संदेह है कि उनके पास आजमी की कथित बेनामी संपत्ति है। आजमी (68) मुंबई की मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

Previous articleदेवरिया हत्याकांड में सीएम योगी का बड़ा एक्शन, एसडीएम और सीओ समेत 15 लोग सस्पेंड
Next articleतराई के क्षेत्र में ईको पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं : योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here