शामली में 60 वर्षीय एक महिला की बेटे ने की हत्या

0
15
murder
murder

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार को 60 वर्षीय एक महिला की उसके बेटे ने मामूली विवाद के बाद कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि जिले में झिंझाना थाना क्षेत्र के चोसाना कस्बे में शाजो (60) पर उसके बेटे शाबान (26) ने फावड़े से हमला कर दिया। घटना के पहले दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। महिला ने अपने बेटे शोबन को घर में रहने के लिए कहा था। अपर पुलिस अधीक्षक एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में शोबन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleयूपी में भीषण हादसा: इटावा में कार और ट्रक के बीच टक्कर, चार लोगों की मौत
Next articleसीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर ‘पीडीए’ नारे को लेकर निशाना साधा