यूपी में भीषण हादसा: इटावा में कार और ट्रक के बीच टक्कर, चार लोगों की मौत

0
11

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर एक कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के इटावा-कानपुर कैरेज वे पर हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया, “चारों मृतकों के शवों को कानूनी कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” इससे पहले, गत चार अगस्त को इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस के खाई में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई थी तथा 25 अन्य घायल हो गए थे।

Previous articleबेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं जन आंदोलन: ‘भारत बंद’ पर बोले सपा प्रमुख अखिलेश
Next articleशामली में 60 वर्षीय एक महिला की बेटे ने की हत्या