बुलंदशहर। पुलिस और स्वात टीम ने कथित रूप से घरों में सेंधमारी करने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी, गहने और हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरोह का नेता आसिफ गाजियाबाद का रहने वाला है जबकि उसके तीन सदस्य बागपत और एक-एक मेरठ तथा बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
पुलिस उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया, गिरोह के सदस्य एसयूवी से पॉश कालोनियों में जाते थे। मकानों का दरवाजा खुला देख वे अंदर घुस जाते और हथियार के जोर पर मकान मालिक को डरा कर उसे लूट लेते थे।
सिंह ने बताया कि आसिफ के खिलाफ डकैती और अन्य अपराध के 14 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह ने पिछले महीने बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके की यमुनापुरम कालोनी में दो डकैती की थी, अलीगढ़ में दो और हापुड़ तथा मेरठ में एक-एक डकैतियां की थीं। पुलिस ने बताया कि उनके पास से 76,000 रुपये नकद, लूटे हुए गहने, अवैध हथियार तथा एसयूवी बरामद की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को 25,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।