लखीमपुर हिंसा: चार महीने बाद जेल से बाहर आए केन्द्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा

0
537
lkp news
lkp news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सुनाई गई जमानत शर्तों को पूरा करने के बाद मंगलवार शाम को यहां जेल से रिहा कर दिया गया। लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पी पी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें (आशीष मिश्रा) जेल से रिहा कर दिया गया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार को लखीमपुर में हिंसा में चार किसानों की मौत के मामले में आशीष मिश्रा के जमानत आदेश में सुधार किया, जिससे आशीष की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया। उच्‍च न्‍यायालय के पहले के आदेश में कुछ धाराएं लिखने से छूट गयी थी जिसके कारण आशीष की रिहाई अटक गयी थी जबकि उसकी जमानत 10 फरवरी को ही हो गयी थी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया थाना क्षेत्र में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। किसानों की मौत के मामले में आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों को आरोपी बनाया गया और वह पिछले साल अक्टूबर से ही जेल में बंद था।

Previous articleViral News: देखते ही देखते मॉडल बन गया दिहाड़ी मजदूर, सूट-बूट में देखकर आप भी कहेंगे वाह
Next articleहथियारों के दम पर मकान मालिक को बनाते थे शिकार, बुलंदशहर से डकैती और लूटपाट गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here