उत्तर प्रदेश की मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में वोट मांगने गए भाजपा नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा। सपा समर्थकों ने भाजपा नेताओं के सामने जमकर नारेबाजी की। साथ ही गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को खींच लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पैदल मार्च करके ग्रामीणों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
भाजपा कुसमरा मंडल अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी गुरुवार को समर्थकों के साथ किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए गए थे। वह लोग ग्रामीणों से वोट अपील कर रहे थे। तभी सपा का झड़ा लिए कुछ समर्थक वहां आ गए और नारेबाजी करने लगे।
विरोध को बढ़ता देख सभी लोग गाड़ियों में बैठकर वहां से चल दिए। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण सपा का झंडा लहराते हुए पार्टी और सपा नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इस बीच एक गाड़ी पर लग लगे भाजपा के झंडे को भी सपा समर्थकों ने खींच लिया।
facebook accounts for sale profitable account sales account market
buy old facebook account for ads marketplace for ready-made accounts account catalog