किसके सिर सजेगा विधायकी की ताज? सीएम पुष्कर सिंह धामी के भाग्य का फैसला आज, मतगणना जारी

0
649
pushkar singh dhami new1
pushkar singh dhami new1

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हार का मुंह देखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। मतगणना फिलहाल जारी है। चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिये विगत 31 मई को मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिये सीट खाली करने के चलते निर्वाचन आयोग की ओर से इस सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं।

लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से यहां वोट डाले गए। इसी के साथ ही पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 31 मई को ईवीएम में बंद हो गया था। मुख्यमंत्री की जीत हालांकि यहां सुनिश्चित मानी जा रही है। जानकार कल होने वाली मतगणना को मात्र औपचारिकता मान रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की ओर से भी भारतीय जनता पार्टी पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाकर, एक प्रकार से मुख्यमंत्री की जीत पर मुहर लगा दी गई है। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से मतगणना के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम मशीनों की गणना की जायेगी। माना जा रहा है कि दोपहर के बाद यहां चुनाव का परिणाम साफ हो जाएगा।

Previous articleसीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह का किया शिलापूजन
Next articleरक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : अजय सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here