Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रील ऑडियो वायरल है, जिसमें गाने के बोल हैं- ‘काचा बादाम’। ‘काचा बादाम’ गाने पर देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी रील्स बना रहे हैं। यह गाना पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) ने बनाया है। दरअसल, वह ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘काचा बादाम’ गाना गाया करते हैं।
काचा बादाम का मतलब कच्ची मूंगफली होता है। बांग्ला में मूंगफली को बादाम कहा जाता है। इस तरह भुबन ने कोलकाता का गलियों में मूंगफली बेचने के लिए ‘काचा बादाम’ गाने का सहारा लिया। मशहूर बाउल लोकगीत के धुन पर उन्होंने यह गाना बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। उनका घर दुबराजपूर ब्लॉक के तहत आने वाले कुरालजुरी (Kuraljuri) गांव में है। भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी है।
काचा बादाम बेचने से 200-250 रुपये तक रोजना की कमाई
दिलचस्प है कि भुबन घर की टूटी-फूटी चीजों के बदले भी मूंगफली बेचते हैं। मूंगफली बेचने के लिए वे दूर-दूर के गांव में भी जाते हैं। बताया जाता है कि वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेच देते हैं और 200-250 रुपये तक उनकी कमाई होती है। हालांकि, गाना वायरल होने के बाद उनकी कमाई बढ़ गई है।
‘काचा बादाम’ गाने का तैयार हुआ रीमिक्स
सिंगर और म्यूजिशियन नज्मू रीचैट ने ‘काचा बादाम’ गाने का रीमिक्स बनाया है। उन्होंने इसे इंटरनेट पर अपलोड दिया। यह खाना लोगों को पसंद आने लगा और देखते ही देखते वायरल हो गया। ‘कच्चा बादाम डांस चैलेंज’ भी शुरू हो गया। लोग इस पर अपने हिसाब से गाने के स्टेप्स बनाने लगे। अब तो कई इंफ्युएंसर भुबन के पास पहुंच रहे हैं और इनके साथ वीडियो बना रहे हैं।


Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
I just like the helpful information you provide in your articles
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated