जब नौ साढ़े नौ साल में खट्टर ने कुछ नहीं किया तो आगे क्या करेंगे? हरियाणा के पूर्व सीएम पर विधायक नीरज का निशाना

0
27

नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर विधायक नीरज शर्मा चिंतित नजर आए। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अक्सर ऐसी खबरे सुनने को मिलती है कि एजेंटो द्धारा युवाओं को वर्क परमिट पर जर्मनी भेजने के बहाने युवकों को एजेंटों ने बेलारूस पहुंचा दिया। जहां पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया। विधायक नीरज शर्मा ने करनाल से स्वंय मनोहर लाल साढै नो वर्ष विधायक रहे और प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्ट पर हमला बोला। उन्होंने कहा, करनाल के युवाओं के साथ हो रहे धोखे एंव डौंकी के जारिए विदेश जा रहे युवाओं के लिए भारत सरकार मे इस बारे नीति बनाने या इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने क्या किया। मनोहर लाल खट्टर करनाल के युवाओं को बताएं? आज करनाल की जनता से धर धर जाकर वोट मांग रहे है क्या मनोहर लाल उन युवाओं के घर कभी गए जिनके बच्चे डांकी के जारिए जाते हुए मर गए या फिर जो युवा विदेश चले गए और पीछे उनके परिवार में किसी की मृत्यु होने पर वापिस नही आ पाए उनके लिए मनोहर लाल खट्टर ने क्या किया।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि बेलारूस में जो करनाल के युवाओं के साथ जो हैवानियत हुई,उस विषय पर मनोहर लाल खट्टर क्या कुछ करेंगे। क्या मनोहर लाल खट्टर ने बेलारुस के राजदूत को हमारे बच्चों को वापस भेजने के लिए कोई बात की, क्या बेलारुस में हमारे राजदूत और एम्बेसी को कोई हिदायत दी की हमारे बच्चों की मदद करे, क्या कभी खट्टर इस विषय पर प्रधानमंत्री से मिले और और बच्चों को बचाने के लिए कहा। जब करनाल की युवाओ के लिए मनोहर लाल खट्टर साढै नो वर्ष में कुछ नही किया तो अब आगे क्या करेगें करनाल की जनता समझदार है।

Previous articleसाल 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा: नरेन्‍द्र मोदी
Next articleअगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ नहीं मिलता : जयंत चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here