First phase Voting: यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह

0
323

First Phase Voting: सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों में गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हुए पहले चरण में 11 जिलों में वोटिंग जारी है। सुबह सात बजते ही वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंचते दिखाई दिए। आयोग के अनुसार 11 जिलों की 58 सीटों पर नौ बजे तक 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आगरा में 7.53, अलीगढ़ में 8.26, बागपत में 8.93, बुलंदशहर में 7.51, नोएडा में 8.33, गाजियाबाद में 7.37, हापुड़ में 8.20 मथुरा में 8.30, मेरठ में 8.44, मुजफ्फरनगर में 7.50 और शामली में 7.70 फीसदी नौ बजे तक मतदान हुआ है। चुनाव पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी भी कर रखी है। आयोग ने सभी 58 विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है। पश्चिम में हो रहे पहले चरण की वोटिंग में करीब 2 करोड़ 28 लाख मतदाता 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

इन जिलों में पहले चरण की हो रही है वोटिंग

शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जनपद में अवस्थित हैं। जिन 58 सीटों पर मतदान होना है, वह हैं-कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चर्थवाल, पुरकाजी सु., मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर सु., किठोर, मेरठ कैण्ट, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ सु., गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्दराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा सु., खैर सु., बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास सु., छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव सु., एत्मादपुर, आगरा कैण्ट सु., आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण सु., फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह।

Previous articleखराब मौसम के चलते CM योगी का रामपुर का दौरा टला, भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली किया सम्बोधन
Next articleUP Election 2022: आगरा में वोटिंग जारी, आज शाम तक कैद हो जाएगी 107 प्रत्याशियों की किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here