UP Election 2022: यूपी का एक ऐसा गांव, जहां दो प्रत्याशियों की जीत के लिए डाले गए वोट

0
230

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर के रेहारी गांव के मतदाताओं ने केराकत और जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के दो विधायकों को चुनने के लिए सोमवार को अपना वोट डाला। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिसीमन के बाद वर्ष 2012 में विकास खंड जलालपुर की इस ग्राम पंचायत को केराकत और जफराबाद दो विधानसभा क्षेत्रों में बांट दिया गया था, तब से यह गांव प्रधान एक और दो विधायक चुनता है, क्योंकि रेहारी ग्राम पंचायत के लोग जिनकी मतदाताओं की संख्या करीब 834 है, केराकत (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र का विधायक चुनने के लिए अपना वोट डालते हैं। दूसरी तरफ इसी गांव के बेला पुरवां के मतदाता जिनकी संख्या करीब 632 है। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र का विधायक चुनने के लिए अपना वोट डालते हैं। यह गांव रेहारी और बेला दो पुरवों में बंटा हुआ है।

Previous articleयूपी में एक और हादसा, कानपुर में ट्रक से टकराई कार, चार दोस्तों की मौत
Next articleUP Election 2022: यूपी में बनेगी सपा की सरकार? Exit Poll को लेकर ओपी राजभर ने तोड़ी चुप्पी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here