यूपी में एक और हादसा, कानपुर में ट्रक से टकराई कार, चार दोस्तों की मौत

0
216

यूपी में कानपुर के बिधनू क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिवराजपुर कस्बा निवासी युवक कार में सवार होकर घाटमपुर की ओर जा रहे थे कि तेजीपुरवा रमईपुर गांव के पास एक मिनी ट्रक से भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बाडी कटवा कर घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी बिधनू इलाज के लिए पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।

अस्पताल में डाक्टरों ने शिवराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले नितिन चौधरी, अवनीश पाल, संदीप पाल व रामजी पाल को मृत घोषित कर दिया गया जबकि नितिन चौरसिया व दिलीप कुमार की हालत गम्भीर बनी हुई है। डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराने के अफसरों को नर्दिेश दिए हैं।

Previous articleUP News: मतगणना से पहले कानपुर देहात के अधीक्षक ने कही बड़ी बात, बोले- मतगणना में गड़बड़ी वाले को मार दी जाएगी गोली
Next articleUP Election 2022: यूपी का एक ऐसा गांव, जहां दो प्रत्याशियों की जीत के लिए डाले गए वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here