उत्तराखंड सीएम धामी का इस्तीफा, नया मुख्यमंत्री बनने तक देखेंगे सीएम का कामकाज

0
348

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) को इस्तीफा सौंपा। श्री धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। धामी के साथ केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी थे। उन्होंने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैंने पार्टी की दी गई जम्मिेदारी को निभाया है। धामी ने कहा, ह्लमुझे खुशी है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने हमें बहुमत दिया है। मैंने कभी किसी पद की लालसा नहीं रखी है। मैंने पार्टी नेतृत्व की ओर से दी गई जम्मिेदारी को बखूबी निभाया है। आगे जो भी जम्मिेदारी दी जाएगी उसका पालन करूंगा।

Previous articleUP Election Result: योगी के साथ राजा भैया ने भी बनाया जीत का नया रिकॉर्ड
Next articleUP News: क्या केशव प्रसाद मौर्य फिर बनेंगे उपमुख्यमंत्री? चर्चाओं में घिरी हुई है डिप्टी सीएम की कुर्सी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here