योगी के शपथ से पहले यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में एक लाख के इनामी का एनकाउंटर

0
352

UP Latest News: यूपी में एक बार फिर से सत्ता में वापस आई योगी सरकार का असर प्रदेश में साफ दिखाई दे रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है योगी की शपथ से पहले यूपी पुलिस की कार्रवाई। यूपी पुलिस ने शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले ही एक लाख के इनामी अपराधी को गिराया। पीएम मोदी समेत सैकड़ों वीवीआईपी के पहुंचने से पहले यहां पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश राहुल सिंह ढेर हो गया है।

यह मुठभेड़ हसनगंज इलाके में सुबह करीब 4 बजे हुई। इनामी बदमाश राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में भी वांटेड था। हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक सोनकर ने बताया कि लूट के दौरान उसने कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज सुबह लखनऊ में पुलिस ने उसे घेरा तो वह गोलीबारी करने लगा। दोनों ओर से गोलीबारी में राहुल सिंह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गई।

Previous articleराजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिले योगी आदित्यनाथ, सरकार बनाने का पेश किया दावा
Next articleYogi Oath Ceremony 2022: योगी के शपथ समारोह में अमिताभ बच्चन भी कर सकते है शिरकत, कई बड़ी हस्तियों को भेजा गया है न्यौता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here