उत्तर प्रदेश चुनाव 2022(up election 2022) में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी(bjp) एक बार फिर सत्ता में आ गई है। वहीं सपा(samajwadi party) के नेता अब ईवीएम(evm) को दोष दे रहे हैं। कुशीनगर(kushinagar) जिले के फाजिलनगर विधानसभा(fazilnagar vidhansabha) सीट से हारने वाले सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य(swami prasad maurya) ने आज एक ट्वीट(tweet) कर ईवीएम और भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने लिखा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।
बता दें कि योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद ने सियासी रणनीति के तहत चुनाव से ठीक पहले न सिर्फ पार्टी बदली, बल्कि अपनी परंपरागत सीट पडरौना छोड़कर फाजिलनगर से चुनाव मैदान में उतरे। यहां उन्हें भाजपा के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने पराजित किया।