UP News: यूपी के नतीजे आने के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर बोले- भाजपा की सीटों में घटाव का सिलसिला रहेगा जारी

0
419

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी की सीटें घटाने में सफल रहा है और घटाव का यह सिलसिला निरंतर जारी रखने के प्रयास किया जाएगा।
अखिलेश ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से पता चलता है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। सपा की कोशिश रहेगी कि भाजपा के घटाव का सिलसिला बरकरार रखा जाये। मौजूदा चुनाव में गठबंधन काफी हद तक भाजपा के भ्रम और छलावे को जनता के बीच दूर करने में सफल रहा है।

उन्होने ट्वीट के जरिये कहा कि यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद। हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा।

सपा अध्यक्ष ने सपा गठबंधन के जीते हुये विधायकों को बधाई देते हुये कहा कि सभी नये विधायक जनता की सेवा और सहायता करने की जम्मिेदारी शत प्रतिशत निभायें। उन्होने ट्वीट में ये भी लिखा कि सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई। सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़म्मिेदारी शत-प्रतिशत निभाएं। उस हर एक छात्र, बेरोज़गार युवा, शक्षिक, शक्षिामत्रि, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मज़दूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें वश्विास जताया।

Previous articleUP News: सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इस दिन ले सकते है मुख्यमंत्री पद की शपथ
Next articleUP Election Result: पूरे उत्तर प्रदेश में पंजाब की जीत का जश्न मनाएगी AAP, जानें क्या है तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here