UP News: सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इस दिन ले सकते है मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
255

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य में प्रचंड जीत मिलने के बाद राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है. इससे पहले उन्‍होंने कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई थी, जो कि यूपी में चुनाव जीतने के बाद पहली मीटिंग थी. इस मीटिंग में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा बृजेश पाठक, अनिल राजभर समेत कई मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया. इस दौरान कैबिनेट की तरफ यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार प्रकट किया गया है.

अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाकात की. अपना पहला कार्यकाल खत्म होने पर सीएम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. इस दौरान उनके साथ यूपी भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे .

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्‍यनाथ कैबिनट के अन्‍य सहयोगियों के साथ होली महापर्व से ठीक पहले 15 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह के भव्‍य होने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई अन्‍य केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्‍गज नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

Previous articleUP Election Results: फाजिलनगर से चुनाव हारने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा- मैं चुनाव हारा हूं… हिम्मत नहीं
Next articleUP News: यूपी के नतीजे आने के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर बोले- भाजपा की सीटों में घटाव का सिलसिला रहेगा जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here